logo

विमल जैन आईजा पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष नियुक्त

सिंगोली(माधवीराजे)।प्रदेश में जैन समाज के पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए बने ऑल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आईजा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक भाई हुण्डिया से परामर्श पश्चात मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर प्रदीप बाफना एवं महासचिव दीपक दुग्गड़ ने प्रदेश में संगठन की सक्रियता को मद्देनजर रखते हुए नीमच जिला इकाई के अध्यक्ष हेतु जिले के वरिष्ठ पत्रकार विमल जैन मोरवन को संगठन का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है।विमल जैन के जिलाध्यक्ष नियुक्त होने पर इष्ट मित्रो ने बधाई शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल की कामना की। जैन की नियुक्ति से क्षेत्र में हर्ष की लहर है।नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विमल जैन ने बताया कि शीघ्र ही जिले की कार्यकारणी बनाकर संगठन को सक्रिय किया जाएगा।

Top