नीमच। सिंधी समाज के गौरव स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद हेमू कालानी के 79 वां बलिदान दिवस के अवसर पर शुक्रवार को पूज्य सिंधी पंचायत ने उन्हें याद किया और श्रदांसुमन अर्पित कर श्रदांजलि दी।सिंधी पंचायत के अध्यक्ष "मुखी" मनोहर अर्जनानी के नेतृत्व में स्थानीय सिन्धी कालोनी स्थित अमर शहीद हेमू कालाणी चौराहे पर प्रातः10 बजे समस्त सिन्धी समाज के संगठनों व समाजजनों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए साथ ही उनके द्वारा किये कार्यो व बलिदाल को याद किया गया। समाज के सदस्य गजेंद्र चावला ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी सिंधी समाज के गौरव अमर शहीद हेमू कालाणी का 79 वा बलिदान दिवस मनाया गया है पुण्यतिथि के अवसर पर समाज जन 5 दिन पूर्व से ही बच्चों के बीच विभिन्न गतिविधियां करता आया है इन कार्यक्रमों के माध्यम से हम बच्चों में देश सेवा का जज्बा और हेमू कालाणी द्वारा किए गए देश सेवा और बलिदान को याद करते हैं आज हेमू कॉलोनी बलिदान दिवस समाज जनों द्वारा बनाया गया है और उन्हें याद किया गया साथियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की गई है इस दौरान बड़ी संख्या में समाज जन मौजूद थे।