logo

गलत ट्रैक पर ट्रेन आने से रेलवे कर्मचारी की मौत,पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा,मामला जांच में

जिम्मेदारों की लापरवाही, अप में आने वाली ट्रेन डाउन में आई,सूचना जारी नहीं होने से हुवा हादसा
नीमच।बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम धनेरियाकला और सी केबिन के बीच शुक्रवार  रात 3.35 बजे ड्यूटी पर तैनात गैंगमैन 50 वर्षीय रेलवे के कर्मचारी की कोटा मंदसौर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई,यहां जिम्मेदारों की बड़ी लापरवाही सामने आई है जिसमें अप में आने वाली ट्रेन डाउन में आ पहुंची जिसकी जानकारी ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को नहीं दी गई जिसके चलते यह हादसा घटित हुआ है वही एक कर्मचारी भी अपनी जान बचाने के दौरान मामूली चोटिल हुआ है।उक्त घटना के बाद म्रतक के शव को जिला अस्पताल लाया गया जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सोपा वही मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही प्रारम्भ की।जिला अस्पताल में म्रतक के साथ ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी राकेश नायक ने जानकारी देते हुवे बताया कि रेलवे में गैंगमैन के पद पर कार्यरत सतीश कुमार पिता छोटेलाल अहीर यादव उम्र 50 वर्ष,निवासी रेलवे कॉलोनी हमेशा की तरह बीती रात भी पेट्रोलिंग के कार्य पर ड्यूटी पर तैनात थे तभी रात्रि 3.35 बजे के लगभग हमेशा आप पर आने वाली  कोटा मंदसौर ट्रेन अचानक डाउन पर आ गई।जिसकी जानकारी हमें नहीं दी गई।हम ट्रेक पर प्लेट बताने के लिए खड़े थे और पीछे से अचानक कोटा मंदसौर ट्रेन आगई जिसके चलते शतिष यादव ट्रेन की चपेट में आ गया और में अपनी जान बचाने के लिए साइड में कूद गया जिससे मेरे पाव व हाथ मे मामूली चोट आई है। घटना के बाद सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी ओर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल सतीश को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी मौत की पुष्टि की। जिसके बाद मृतक के शव का परीक्षण कराकर शव परिजनों को सोपा गया है वही मामले में पुलिस ने मार्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है।

Top