सिंगोली(माधवीराजे)।श्री वीरेंद्रकुमार सकलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में भारत सरकार द्वारा संचालित जनशक्ति अभियान एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित जल गंगा संवर्धन अभियान 2024 एवं एक पेड़ मां के नाम अंतर्गत नीमच जिले में वृक्षारोपण कार्य योजना 2024-25 के अनुसार बृहद वृक्षारोपण किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य दिनेशचंद्र सालवी के द्वारा विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधों का वृक्षारोपण किया गया साथ ही महाविद्यालय के विभिन्न प्राध्यापको परमलाल अहिरवार,भरतलाल चौहान,जयसिंह यादव,हरिप्रकाश मिश्र,शैलेश पहाडे,राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी रामबाबू शर्मा,गुणवाला पाराशर, कृष्ण मुरारी सोनी,राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक रमन सोनी, कुशाल टांक आदि विभिन्न छात्र-छात्रा ने अपने-अपने वृक्ष लगाएं और वर्ष भर में कम से कम पांच वृक्ष लगाने का संकल्प लिया।इस अवसर पर प्राचार्य ने उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं अधिकारी एवं कर्मचारियों के समक्ष औषधीय पौधों के गुणों के बारे में विस्तारपूर्वक उद्बोधन दिया।इस अवसर पर विभिन्न प्राध्यापकों ने वृक्षों से होने वाले लाभ के बारे में अपने-अपने विचार रखे साथ ही कार्यक्रम अधिकारी रामबाबू शर्मा ने बताया कि इस वर्ष महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा ताकि समस्त महाविद्यालय परिसर को हरा भरा किया जा सके।