सिंगोली(माधवीराजे)।सिंगोली तहसील क्षेत्र के अंबा पंचायत के गांव दौलतपुरा में 02 अगस्त शुक्रवार को भाजपा के पूर्व जिला मंत्री बाबूलाल शर्मा की लगभग दो हेक्टर कृषि भूमि पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया इससे पूर्व उनके भतीजे दिलीप शर्मा के नाम हस्तांतरित शासकीय पट्टे को निरस्त कर दिया गया था हालांकि मौके पर पहुंचे बाबूलाल शर्मा ने भूमि से संबंधित उच्च न्यायालय का स्थगन आदेश होना बताता लेकिन तहसीलदार ने सर्वे नंबर न होने का हवाला देकर आदेश को मानने से इंकार कर दिया।शुक्रवार देर शाम मिली जानकारी के अनुसार ग्राम दौलतपुरा में सर्वे क्रमांक 5/1/2 रकबा 2.08 हेक्टेयर भूमि जो साल 2014–15 में नारायण पिता रूपा बलाई के नाम दर्ज थी।नारायण को कोई संतान नहीं होने से वसीयत के आधार पर भूमि भाजपा नेता और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्रीय दिग्गज माने जाने वाले बाबूलाल शर्मा के भतीजे एवं ओंकारलाल शर्मा के पुत्र दिलीप शर्मा के नाम नामांतरित हो गई थी।नामांतरित होने के बाद से ही उस जमीन पर शर्मा परिवार द्वारा कृषि कार्य किया जा रहा था इस दौरान वहां पर कृषि कार्य के साथ-साथ गोपालन करते हुए दुग्ध व्यवसाय के लिए सैकड़ो गायों के लिए टीन शेड का निर्माण भी किया गया था और हरियाली के लिए कई पौधे भी कृषि जमीन पर लगाए गए थे लेकिन वे भी प्रशासन की बड़ी कार्रवाई से बच नहीं पाए सब कुछ जमीदोज कर दिया गया।बड़ी कार्रवाई के अंदेशे को लेकर शर्मा परिवार ने अपने बचाव में न्यायालय की शरण ली और उन्हें न्यायालय से स्थगन आदेश भी मिल गया था लेकिन प्रशासन पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा और शुक्रवार को शासकीय घोषित भूमि से कब्जा हटाने प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया।ताबड़तोड़ शुरू हुई कार्रवाई के बीच स्वयं भाजपा नेता ने उपस्थित होकर न्यायालय का स्थगन आदेश बताया लेकिन तहसीलदार राजेश सोनी ने आदेश में भूमि का सर्वे नंबर न होने का हवाला देकर उसे मानने से इनकार कर दिया और पुलिस व्यवस्था के बीच प्रशासन के बुलडोजर ने मौके से बाउंड्रीवॉल, बड़ा सा हॉल और बड़े-बड़े वृक्ष उखाड़कर जमीदोज कर दिए।