logo

वीर शिरोमणि जाहरवीर गोगा देव का निकला छड़ी निशान चल समारोह, छड़ी वाले भक्तों का हुवा सम्मान,

नीमच।बगीचे वाले बालाजी वीर शिरोमणि जाहरवीर गोगा देव चौहान मिलन समारोह के पावन उपलक्ष्य में शनिवार को महिला पुलिस थाने के समीप राजीव नगर स्थित बगीचे वाले बालाजी मंदिर से भव्य छड़ी निशान यात्रा चल समारोह निकाला गया।इस अवसर पर छड़ी निशान यात्रा में भाग लेने वाले खलीफा व भक्तों का शील्ड,भगवा दुपट्टा ,श्री फल प्रदान कर सम्मान किया गया।उल्लेखनीय है कि यह कार्यक्रम विगत 3 वर्षों से निरंतर आयोजित किया जा रहा है। इसमें 12 छड़ियों की निशान यात्रा वाले उस्ताद सहभागिता निभाते हैं निशान यात्रा में बघाना ,ग्वालटोली, नीमच सिटी, मूलचंद मार्ग,नीमच कैंट सहित विभिन्न क्षेत्रों से अनेक भक्त बड़ी संख्या में सहभागी बनें। रात्रि में बगीचे वाले बालाजी मंदिर पर आरती और छड़ी निशान पूजन के साथ हलवे का भोग लगाकर प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का विश्राम किया गया।

Top