नीमच। चैतन्य बालाजी भक्त मंडल के तत्वाधान में नीमच से उज्जैन के लिए दूसरी कावड़ यात्रा सावन के 3 रे सोमवार को निकाली गई, यह कावड़ यात्रा स्कीम नंबर 9 स्थित चैतन्य बालाजी मंदिर से बेंड बाजो के साथ पर प्रारंभ हुई जो जाजू बिल्डिंग तिलक मार्ग घंटाघर नया बाजार बारादरी होते हुए माधो पूरी बालाजी पहुंची यहां से करीब 13 पैदल यात्री उज्जैन के लिए रवाना हुए। इस यात्रा में बैंड बाजे की धुन पर महिलाएं जमकर नृत्य कर रही थी, यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया, यात्रा में शिव के रूप में स्वांग धारी भी शामिल थे,उक्त संदर्भ में भक्त मंडल के सदस्य पवन सैनी ने सागर मंथन को जानकारी देते हुए बताया कि चैतन्य बालाजी भक्त मंडल के तत्वाधान में आज सावन के तीसरे सोमवार के अवसर पर दूसरी कावड़ यात्रा नीमच से उज्जैन महाकाल के लिए निकाली गई है इस कावड़ यात्रा में 13 कावड़ यात्री शामिल है जो करीब 240 किलोमीटर का सफर तय कर उज्जैन महाकाल पहुंचेंगे, यह 6 दिन की यात्रा है जो नीमच के चैतन्य बालाजी मंदिर से प्रारंभ हुई है और माधोपुरा बालाजी मंदिर से पैदल यात्री पिपलिया मंडी पहुंचेंगे जहां रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन दलोदा जावरा नागदा खाचरोद होते हुए उज्जैन पहुंचेंगे ओर उज्जैन पहुच कर महाकाल का अभिषेक किया जाएगा।