logo

स्वतंत्रता दिवस फुटबॉल स्पर्धा में हुवे दो मैच, आदर्श व रॉयल फुटबॉल क्लब एवं राज व स्पोर्ट्स फुटबॉल क्लब के बीच होगा मुकाबला

नीमच। नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपड़ा के मार्गदर्शन में जिला फुटबाल संघ के सहयोग से दशहरा मैदान, नीमच पर 02 अगस्त से प्रारंभ हुई है,स्वतंत्रता दिवस फुटबाल स्पर्धा के अंतर्गत 5 अगस्त सोमवार को दो मैच खेले गए। प्रथम मैच दोपहर 1 बजे आदर्श फुटबाल क्लब व रॉयल फुटबाल क्लब के बीच खेला गया। इसी प्रकार दूसरा मैच दोपहर 3 बजे राज फुटबाल क्लब व स्पोर्ट्स फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया।उपरोक्त जानकारी देते हुए नपा के कार्यालय अधीक्षक कन्हैयालाल शर्मा व डीएफए सचिव प्रमोद शर्मा ने बताया कि आयोजित स्वतंत्रता दिवस फुटबॉल स्पर्धा में 04 अगस्त, रविवार को दो मैच खेले गये थे प्रथम मैच नीमच ब्रदर्स फुटबाल क्लब व चर्चित फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया, जिसमें नीमच ब्रदर्स फुटबॉल क्लब ने 4-0 से विजयश्री हांसिल कर अगले दौर में प्रवेश किया। इसी प्रकार दूसरा मैच मंडी फुटबॉल क्लब व यंग मैन फुटबाल क्लब के बीच खेला गया, जिसमें मंडी फुटबाल क्लब ने 4-0 से विजयश्री हांसिल कर अगले दौर में प्रवेश किया। डीएफए सचिव प्रमोद शर्मा ने बताया कि दोनों मैच दशहरा मैदान पर कभी तेज व कभी रिमझिम बारिश के बीच खेले गये और बारिश के बावजूद खिलाड़ियों का उत्सार्वधन करने फुटबाल प्रेमी दर्शक मौजूद रहे। मैच के निर्णायक के रूप में  मोहम्मद रफीक,मोहम्मद नासीर,मोहम्मद उमर,विजेन्द्र बैंस,राजेश निर्वाण,पुनित निर्वाण व तौसिफ खान ने अपने सेवाएं प्रदान की। मैच के दौरान अनेक वरिष्ठ फुटबाल खिलाड़ी, नपा पार्षद, गणमान्य नागरिक व फुटबाल प्रेमी जनता ने उपस्थित होकर स्पर्धा को ऊंचाइयाँ,प्रदान की।

Top