नीमच। श्री टेढेश्वर महादेव मित्र मंडल के तत्वाधान में प्रतिवर्ष पवित्र सावन माह के तृतीय सोमवार को निकाले जाने वाली कावड़ यात्रा का भव्य आयोजन इस वर्ष भी 5 अगस्त सोमवार को किया गया।यह कावड़ यात्रा नीलकंठ महादेव (बोरखेड़ी पानेरी) से भगवान भोले नाथ का अभिषेक कर नीलकंठ महादेव से प्रारम्भ हुई जो ग्राम रेवली देवली, गिर दौड़ा, पीजी कॉलेज होती हुई मनासा नाका स्थित श्री जैन दिवाकर छात्रावास पहुची जहा कुछ देर विश्राम के बाद,बेंड बाजो व ढोल की थाप पर भोले के जयकारे लगाते हुवे छात्रावास से शुरू होकर नीमच सिटी के मुख्य मार्ग से होती हुई खेड़ी मोहल्ला स्थित श्री टेढ़ेश्वर महादेव मंदिर पहुंची जहां नीलकंठ महादेव से लाये गए पवित्र जल से श्री टेढ़ेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया गया।टेड़ेश्वर महादेव मित्र मंडल के द्वारा विगत 3 वर्षो से यह कावड़ यात्रा निकाली जा रही।इस वर्ष यात्रा का चौथा वर्ष है यह यात्रा प्रथम वर्ष में 7 कावड़ियों से शुरू हुई थी जो इस वर्ष 131 कावड़ के रूप में निकली,इस कावड़ यात्रा में दो 131 किलो की कावड़ भी शामिल रही।