logo

सिंगोली में श्रद्धालु ने लगवाया 21 फीट ऊँचा त्रिशूल 

सिंगोली(माधवीराजे)।भूतभावन भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना और आराधना के पवित्र श्रावण मास में भगवान भोले शंकर की प्रसन्न करने के लिए भोले भंडारी के भक्तों द्वारा तरह तरह के यत्न किए जा रहे हैं इसी कड़ी में 05 अगस्त सावन के तीसरे सोमवार को एक श्रद्धालु ने स्थानीय भूतेश्वर महादेव मंदिर में 21 फीट ऊँचा त्रिशूल लगवाया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिंगोली निवासी  द्वारा सोमवार को भूतेश्वर महादेव मंदिर में स्थापित करने के लिए 21 फीट ऊंचाई वाला त्रिशूल भेंट किया है।त्रिशूल पर डमरू की आकृति भी बनी हुई है।भोले बाबा के भक्तों ने इस पर प्रसन्नता जाहिर की। उनकी मनोकामना पूर्ण किए जाने की प्रार्थना की है।

Top