logo

सावन के तीसरे सोमवार को भगवान भोलेनाथ का हुआ आकर्षक श्रृंगार, कहीं लगा छप्पन भोग तो कहीं 12 ज्योतिर्लिंग की सजी झांकी

नीमच। श्रावण माह के तीसरे सोमवार को शहर सहित अंचल के मंदिरों पर विभिन्न धार्मिक आयोजन किए गए। जिसमें भगवान भोलेनाथ का आकर्षक श्रृंगार मंदिरों पर किया गया। श्रावण माह को लेकर मंदिरों पर आकर्षक विद्युत साज सज्जा भी की गई है शहर के प्राचीन किलेश्वर महादेव मंदिर पर भगवान भोलेनाथ का आकर्षक श्रंगार किया गया साथ ही छप्पन भोग का नैवेद्य यहां चढ़ाया गया इसके साथ ही किलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में स्वचालित झांकी भी सजाई गई और मंदिर पर आकर्षक विद्युत व फूलों से साज सज्जा भी की गई। इसी प्रकार शहर के भागेश्वर मंदिर महादेव परिसर में भगवान भोलेनाथ का आकर्षण श्रृंगार छप्पन भोग और 12 ज्योतिर्लिंग की आकर्षक झांकी सजाई गई।भूतेश्वर मंदिर पर भी भगवान भोलेनाथ का आकर्षक श्रृंगार किया गया इस दौरान मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ भी देखने को मिली। देर शाम आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

Top