नीमच। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रोटरी क्लब नीमच का वन विहार नीमच वाटर पार्क मालखेड़ा में हर्षोल्लास से संपन्न हुआ। रोटरी के इस पारिवारिक पिकनिक के आयोजन में क्लब अध्यक्ष शरद जैन ने वन विहार के कार्यक्रम में सभी का हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया तथा फेलोशिप विस्तार पर अपने विचार रखें।उक्त जानकारी में मीडिया प्रभारी सुरेश सोडानी ने बताया कि रोटरी क्लब के 75 से अधिक सदस्यों ने सपरिवार भाग लिया इस अवसर कई प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें सरप्राइज गिफ्ट वरुण झा,मधुसुदन खंडेलवाल,कोमल गांग अन्य लकी विनर,मधुसुदन खंडेलवाल हेमा गुप्ता हेमा त्रिवेदी अरविंद गोयल,विभिन्न मनोरंजक गेम्स के विजेता*सावन के गाने राजेश संगीतापोरवाल (लालजी) दिलीप मधु धनोतिय, कैलाश निशा धानुका सलीम राजिया अहमद,माचिस टावर* वीना सक्सेना, तृप्ति दुआ,अलका खंडेलवाल,लकी चेयर गेम,प्रकाश मंडवारिया,मधु दुआ,निशा धानुका,विजेता प्रतिभागियों को क्लब द्वारा पुरस्कृत किया गया। सभी ने सह परिवार सुस्वादु भोजन के साथ वन विहार का आनंद लिया।कार्यक्रम का संचालन पुरुषोत्तम गुप्ता वन विहार चेयरमैन एवं ममता जैन,हेमा गुप्ता,अंतिमा भाटिया एवं ममता जैन ने किया।