सिंगोली(माधवीराजे)।तंबाकू मुक्त युवा अभियान के अंतर्गत श्री वीरेंद्रकुमार सकलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में युवाओं को तंबाकू के सेवन का विरोध करने या इसे छोड़ने के लिए जागरुक एवं सशक्त बनाने के उद्देश्य से तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य दिनेशचंद्र सालवी ने कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी रामबाबू शर्मा ने उपस्थित समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं को तंबाकू से होने वाली हानि,बीमारियों एवं दुष्परिणाम के बारे में बताया व शपथ दिलाई।उपस्थित समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने संकल्प लिया कि वह कभी जीवन में तंबाकू या तंबाकू से बने उत्पादों का सेवन नहीं करेंगे और अपने घर-परिवार,आसपास मोहल्ले गांव तथा नगर में तंबाकू का सेवन करने वाले लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करेंगे और इससे होने वाले हानियों के बारे में बताएंगे।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के विभिन्न स्वयंसेवक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर परमलाल अहिरवार ने बताया कि तंबाकू का सेवन करने से व्यक्ति आंतरिक रूप से बहुत कमजोर हो जाता है और अल्पायु में ही उसकी मृत्यु हो जाती है इसलिए हमें तंबाकू से बने उत्पादों से जीवन भर दूर रहना चाहिए।महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर भरतलाल चौहान,डॉक्टर जयसिंह यादव,डॉक्टर हरिनारायण विश्वकर्मा,डॉ हरिप्रकाश मिश्रा,परमलाल अहिरवार,जावेद हुसैन कुरैशी विजयकुमार टॉक,गुणबाला पाराशर,राहुल खटीक एवं छात्र-छात्र उपस्थित रहे।राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रामबाबू शर्मा ने बताया कि वर्ष भर तंबाकू मुक्त भारत को लेकर महाविद्यालय में एक वृहद अभियान चलाया जाएगा तथा समस्त युवाओं को तंबाकू से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा।