सिंगोली(माधवीराजे)।05 अगस्त को सावन माह के तीसरे सोमवार को भुतभावन भगवान भोलेनाथ की सवारी भूतेश्वर महादेव से निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस भूतेश्वरनाथ के मन्दिर पर पहुंची।05 अगस्त सोमवार को निकली भोलेनाथ की सवारी लगभग सायं 4:15 बजे भूतेश्वर से प्रारम्भ हुई जिसके बाद सायं 5 बजे गुर्जर समाज मन्दिर पर पूजन,सायं 6:15 बजे श्री किलेश्वर बालाजी पर पूजन,सायं 7:45 तक घाट पर विश्राम तथा 7:45 पर पालीवाल समाज के मन्दिर पर पूजन,रात्रि 8:45 पर महादेव मन्दिर पर पूजन,रात्रि 9:30 बजे धाकड़ समाज के मन्दिर पर पूजन,रात्रि 10 बजे ब्राह्मण समाज के मन्दिर पर पूजन,तिवारीजी के मन्दिर पर पूजन के बाद रात्रि 10:30 बजे भूतेश्वर महादेव मंदिर में समापन हो गई।पूरे सवारी मार्ग में भोले के भक्तों में अपार उत्साह देखा गया और एक तरह से पूरा वातावरण शिवमय हो गया।इससे पूर्व सावन के तीसरे सोमवार को सुबह से ही शिव मंदिरों में अभिषेक और पूजा अर्चना के साथ ही दर्शन के लिए महादेव के भक्तों की आवाजाही बनी रही।