logo

मतदाता जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित

सिंगोली।शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में दिनांक 21 जनवरी 2022 को  शुक्रवार को आजादी का अमृत महोत्सव एवं मतदाता जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य सोनिया गोसर ने आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत वीर शहीदों को स्मरण कर उनके राष्ट्र के प्रति उल्लेखनीय योगदान से विद्यार्थियों को अवगत कराया।कार्यक्रम प्रभारी प्रो.सुश्री भारती चंदेल ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत आजादी की घटनाओं को दर्शाता हुआ दांडी मार्च यात्रा का दृश्य प्रस्तुतीकरण विद्यार्थियों द्वारा अभिनीत किया गया एवं इनसे संबंधित पुस्तकों व पोस्टर का प्रदर्शन किया जिसके पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता पखवाड़ा दिवस के अंतर्गत ई एल सी क्लब  द्वारा केंपस एम्बेसडर निलेश लबाना तथा गायत्री धाकड़ की मौजूदगी में नारा/स्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई।इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे वहीं विद्यार्थियों ने भी अच्छी सँख्या में इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी।

Top