logo

छात्र संसद के गठन के साथ ही सम्पन्न हुआ शपथ ग्रहण समारोह 

सिंगोली(माधवीराजे)।नगर की शिक्षण संस्था सरस्वती शिशु मंदिर सिंगोली में छात्र संसद का गठन किया गया जिसमें कन्या भारती,तरुण भारती,किशोर भारती का गठन किया गया जिसमें कन्या भारती के अध्यक्ष के रूप में अक्षरा धाकड़,उपाध्यक्ष रचना धाकड़,सचिव चेष्टा स्वर्णकार,तरुण भारती अध्यक्ष नीलेश धाकड़,उपाध्यक्ष अंजना मेघवंशी,सचिव प्रिंस सोनी,किशोर भारती अध्यक्ष हरीश धाकड़, उपाध्यक्ष उषा धाकड़,सचिव के रूप में रवीना धाकड़ को चुना गया।इसके अतिरिक्त अन्य छात्रों को क्रीड़ा,अनुशासन,पर्यावरण, सांस्कृतिक विभाग के पदाधिकारी के रूप में निर्वाचित किया गया।उक्त सभी छात्र संसद के पदाधिकारी को संस्था के प्राचार्य धर्मचंद गहलोत,विभाग के प्रभारी दिलीप शर्मा,अंशुल जैन व रितेश कछाला ने सभी छात्र-छात्राओं से अपने-अपने पद एवं दायित्व का निर्वाह करने के लिए शपथ दिलाई एवं विद्यालय संचालन में सभी समितियों की सहभागिता हो इस प्रकार का मार्गदर्शन किया गया।

Top