logo

विधायक श्री धाकड़ के आतिथ्य में नगरपालिका ने लगाए एक ही दिन में 1100 पौधे 

सिंगोली(माधवीराजे)।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान व राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा चलाए जा रहे हरियालो राजस्थान अभियान के तहत राजस्थान सरकार द्वारा 7 अगस्त बुधवार को हरियाली तीज पर पूरे राजस्थान में रिकॉर्ड स्तर पर पौधारोपण किया गया।इसी अभियान के तहत रावतभाटा नगरपालिका द्वारा एक ही दिन में 1100 पौधे लगाकर पौधारोपण किया गया।नगरपालिका द्वारा राणा पूंजा स्टेडियम के पीछे स्थित मैदान में और कोटा रोड स्थित दशहरा मैदान में सघन पौधारोपण किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ सुरेश धाकड़ ने कहा कि हम सभी आज एक पौधा मां के नाम लगा रहे है लेकिन हम सभी को इन पौधों के रख रखाव का भी ध्यान रखना है और हम सभी को मिलकर इस रावतभाटा नगर को हराभरा बनाना है।भारतीय जनता पार्टी की सरकार में नगर के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।रावतभाटा में जल्द ही नर्सिंग कॉलेज,कृषि कॉलेज भी शुरू होगा।रावतभाटा नगर को पेयजल आपूर्ति समस्या हेतु जल्द ही नया फिल्टर प्लांट लगेगा जिससे 60 हजार लीटर पानी रोज सप्लाई होगा।गांधीसागर सड़क का काम भी शीघ्र शुरू होगा,श्रीपुरा भुंजर से डाबी सड़क को स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेंद्रसिंह हाड़ा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रावतभाटा नगरपालिका द्वारा किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों के बारे में बताया और आने वाले दिनों में नगरपालिका द्वारा कई विकास कार्य करवाए जाएंगे।बजट में बेगूँ विधानसभा को मिली विभिन्न सौगात के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया।भाजपा नगर अध्यक्ष राजेन्द्र दशोरा ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रावतभाटा के लोग जो ठान लेते है वह करके रहते है।कार्यक्रम में बेगूँ विधायक सुरेश धाकड़,नगरपालिका अध्यक्ष मधुकंवर हाड़ा,प्रधान आरती बारेसा,पूर्व प्रधान राधेश्याम गुप्ता,भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेंद्रसिंह हाड़ा,भाजपा नगर अध्यक्ष राजेंद्र दशोरा,प्रधान प्रतिनिधि कुशाल बारेसा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भगवतसिंह हिंगड,रावतभाटा उपखंड अधिकारी महेश गागोरिया,पुलिस उपाधीक्षक प्रभुलाल कुमावत,तहसीलदार  विवेक गरासिया,नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी मुकेश नागर,ब्लॉक चिकत्सा अधिकारी अनिल जाटव,रावतभाटा नगरपालिका के सभी पार्षद,सभी भाजपा पदाधिकारी,शहर के  नागरिक,सभी समाजसेवी संस्थाएं,भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी,सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Top