नीमच। जिले के उच्चतर माध्यमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का दो दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम नीमच के उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन के मुख्य अतिथि नीमच जिला शिक्षा अधिकारी सी. के. शर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में बीईओ जावद अब्बास बोहरा, बीईओ नीमच सत्यनारायण परमार, बीईओ मनासा बी. एल. जावरिया, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार व्यास,और नोडल अधिकारी श्रीमती मीनाक्षी शर्मा शामिल रहे।यह कार्यक्रम देश अपनाएं सहयोग फाउंडेशन द्वारा 'एक्टिजन क्लब' के अंतर्गत आयोजित किया गया था। इसका उद्देश्य बच्चों को सतर्क,जागरूक और सक्रिय नागरिक बनाना है।क्लब कक्षा 9वीं के छात्रों के लिए डिजाइन किया गया है और इसमें हर माह 45 मिनट की उत्साहवर्धक, ज्ञानवर्धक, अनुसंधान आधारित, कला आधारित और अनुभव आधारित गतिविधियाँ शामिल की गई है।देश अपनाएं सहयोग फाउंडेशन की स्थापना 2015 में देश के प्रमुख उद्योगपति, निवेशक और बैंकर वल्लभ भंसाली ने की थी। फाउंडेशन का लक्ष्य बच्चों में नागरिकता के गुणों का विकास करना है।दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्था के प्रोग्राम मैनेजर अशोक पांचाल,इंगेजमेंट ऑफिसर सुश्री वैष्णवी देशमुख, लाइफ कोच संजय चौधरी,धीरज राठौर और अजय सेन उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने कहा की हम सबको साथ मिलकर यह कार्यक्रम आगे बढ़ाना होगा ताकि बच्चों का पूर्ण विकास हो सके। जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों से आग्रह किया है कि ऐसे सामाजिक उपक्रमों में भाग लेंते रहे और एक्टिजन कार्यक्रम को अपने विद्यालयों में सक्रिय रूप से संचालित करें। दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में नीमच जिले के तीनों ब्लॉक नीमच मनासा जावद के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और शासकीय माध्यमिक विद्यालय के 118 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।इस दौरान सत्र में शिक्षकों को एक्टिजन क्लब प्रोग्राम का क्रियान्वयन बताया गया। प्रति माह एक गतिविधि शिक्षक 9 वी कक्षा के बच्चों के साथ करेंगे जिसका समय 45 मिनट होगा ऐसी कुल 5 गतिविधियां संचालित की जाएगी।यह गतिविधियां लोकतंत्र,संविधान एवं नागरिकता थीम पर आधारित होगी।