logo

चम्बलेश्वर महादेव मंदिर पर मनाया हरियाली तीज व सावन महोत्सव

सिंगोली(माधवीराजे)।रावतभाटा नगर के वार्ड नं 10 में स्थित श्री चंबलेश्वर महादेव मंदिर पर महिलाओं ने 7 अगस्त को सुहाग के महापर्व हरियाली तीज के अवसर पर हरियाली तीज व सावन महोत्सव मनाया।हरियाली तीज के मौके पर महिलाओं ने तीज माता की पूजा कर सुहाग को लंबी उमर की कामना की एवं भगवान महादेव को पूजा अर्चना की।चंबलेश्वर महादेव मंदिर महिला मंडल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में नगरपालिका चेयरमैन मधुकवर हाड़ा मुख्य अतिथि रही।उपस्थित सभी महिलाओं ने नाच गाकर,संगीत गा बजाकर हर्ष व उल्लास से महोत्सव मनाया।इस मौके पर मंडल की सभी महिलाएँ और बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Top