12 अगस्त को निकलेगी श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की भव्य शाही सवारी
सिंगोली/कुकड़ेश्वर(माधवीराजे)।सावन मास भगवान शिव का प्रसिद्द माह है।इस माह में कई शिव भक्त कावड़ यात्रा कर देवाधिदेव महादेव का अभिषेक करते है।सावन मास में सावन सोमवार का बड़ा महत्व है।सावन सोमवार को देशभर में हर शिव मंदिर में भक्तो का ताता लगा होता है।यदि हम बात करें मध्यप्रदेश के नीमच जिले के कुकड़ेश्वर नगर की तो यहाँ भी प्रतिवर्ष सावन मास के अंतिम सोमवार को भगवान भोले बाबा की भव्य शाही सवारी निकाली जाती है।प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की भव्य शाही सवारी आगामी दिनांक 12 अगस्त 2024, सोमवार को भगवान श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर से प्रारम्भ होगी जो रंगारा चौक,तंबोली चौक,भटवाडा मौहल्ला,मुखर्जी चौक होते हुए बस स्टेण्ड पहुंचेगी।बस स्टेण्ड पर नगर परिषद के तत्वाधान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा जायेगा।सावन महीने में रक्षाबंधन का त्यौहार भी होता है जो सावन माह के आखरी सोमवार को है। इस कारण से इस वर्ष चौथे सावन सोमवार को श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव की भव्य शाही सवारी निकाली जाएगी।सुबह श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव का अभिषेक, पूजन व शृंगार कर बैंड बाजे के साथ भगवान श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव पालकी में विराजित होकर नगर भ्रमण कर पार्वती मंदिर जिसे माता पार्वती का माइका कहा जाता है होते हुए श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पहुँचेगी।शाही सवारी में प्रमुख आकर्षण का केंद्र ढोल,डीजे, नगाड़े,तासे,मजीरे,अखाड़ा, राजस्थानी घोड़िया,रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम बस स्टैंड कुकड़ेश्वर पर रहेगा ततपश्चात श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव परिसर में महाआरती के बाद प्रसादी वितरित की जाएगी।इस महाआरती में सैकड़ो लोग सम्मिलित होते है।श्रावण उत्सव समिति ने अपील की है कि अधिक से अधिक लोग इस शाही सवारी में सम्मिलित होकर धर्म लाभ लेंवे।