सिंगोली(माधवीराजे)।आगामी राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष एवं सीएमओ ने 09 अगस्त शुक्रवार को नगर के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय के संचालकों की बैठक नगर परिषद कार्यालय में बुलाई।बैठक में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाए जाने तथा अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।स्वतंत्रता दिवस पर्व पर पूरे नगर में विद्यार्थियों की प्रभातफेरी निकालने,सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने एवं मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान करने संबंधी रूपरेखा तैयार की गई।बैठक के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन (भायाजी बगड़ा),सीएमओ अंकित मांझी,प्राचार्य राजेंद्र जोशी सहित अशासकीय विद्यालयों के संचालक उपस्थित थे।