नीमच।प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी चौरसिया समाज नीमच द्वारा नागपंचमी एव चौरसिया दिवस केंद्रीय विद्यालय के पीछे स्थित समाज के नाग देव मंदिर पर बड़ी धूमधाम के साथ मनाया।उक्त जानकारी देते हुए समाज के उपाध्यक्ष निलेश चौरसिया ने बताया कि समाजजनों द्वारा नाग देवता की पूजा-अर्चना, आरती एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज अध्यक्ष मनोहर चौरसिया,सचिव आशीष चौरसिया, कोषाध्यक्ष नितिन चौरसिया,महिला मण्डल अध्यक्ष मीना चौरसिया, सचिव सुषमा चौरसिया, कोषाध्यक्ष विनिता चौरसिया मंचासीन थे। स्वागत उद्बोधन मनोहर चौरसिया ने प्रस्तुत किया। समाज के वयोवृद्ध राधेश्याम चौरसिया एवं मुन्नी चौरसिया का सम्मान किया गया। इस अवसर पर नागेश्वर धाम मंदिर निर्माण समिति के सदस्यगण निलेश,मनोहर, नितिन,प्रशांत,हर्ष,नवीन, दिलीप,आशीष,शेखर, सतीश,कुलदीप,अमन एवं मोंटी राजावत का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया।इस दौरान कृति जायसवाल सुपुत्री प्रदीप चौरसिया को सी.ए. बनने पर पर समाज गौरव की उपाधि प्रदान कर सम्मानित किया गया। स्व. रामविलास की स्मृति में उत्कृष्ट अंक वाले अर्थव चौरसिया,मोनिल चौरसिया एवं अनुज चौरसिया को पुरूस्कृत किया गया।कार्यक्रम में फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम दक्षिता,हिमांशु (भोलेनाथ) द्वितीय अनायशा, रोहित(कश्मीरी) एवं तृतीय मायरा, अंकित (सुभाषचंद्र बोस) स्थान पर रहें। 11 से 18 वर्ष के बालक बालिकाओं में प्रथम वेदान्त,अंकित चौरसिया द्वितीय वैष्णवी,अमित चौरसिया तृतीय युवराज, नितिन चौरसिया तथा अविवाहित युवक,युवतियों की प्रतियोगिता में प्रथम अंश, नितिन द्वितीय प्रतीक, राजेश एवं तृतीय आर्यन,अभिषेक रहे। महिलाओं की प्रतियोगिताओं में प्रथम मीना चौरसियाए द्वितीय डॉ. गरिमा चौरसिया एवं तृतीय नीलू चौरसिया रहीं। बैलून डांस कपल गेम का आयोजन भी किया गया जिसमे प्रथम अमित उषा चौरसिया, द्वितीय विजय संगीता चौरसिया, एवं तृतीय शुभम मोनिका ने प्राप्त किया।सभी को मंचासीन पदाधिकारियों द्वारा पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन आर्यन चौरसिया एवं सिद्धि चौरसिया ने किया। आभार अध्यक्ष मीना चौरसिया ने व्यक्त किया।