नीमच।जिले के बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम झंझारवाड़ा मैं दो चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाते हुए वहां से बकरी चुरा कर भागने का प्रयास किया,इस दौरान ही ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया और जमकर उनकी खातिरदारी की।उसके बाद ग्रामीणों ने डायल हंड्रेड को सूचना देकर दोनों चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया है जिन्हें थाने लाया गया है।मिली जानकारी अनुसार बघाना थाने के ग्राम झांझरवाड़ा निवासी सुरेश पिता रतनलाल के मकान में बकरी बंधी हुई थी ओर मकान सुना था,इस दौरान दो बदमाश उक्त सुने मकान में ताल तोड़ कर घुसे ओर वहां बंधी बकरियों को चुराकर लेजाने लगे जिसकी भनक ग्रामीणों को लगी जिसपर शंका होने पर ग्रामीणों ने उक्त दोनों चोरों को पकड़ लिया और उनकी खातिरदारी कर मोके से ही 100 डायल को सूचना देकर दोनों को पुलिस के हवाले किया,जिन्हें पुलिस द्वरा पकड़ कर थाने लाया गया है वही आगे कारवाही की गई है।उक्त मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है।