सिंगोली(माधवीराजे)।10 अगस्त शनिवार को आदर्श शिशु विद्या मंदिर हाईस्कूल सिंगोली में तुलसी जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।सर्वप्रथम विद्यालय के संचालक प्रकाशचंद्र जोशी एवं विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओ द्वारा मां सरस्वती,तुलसीदास जी एवं रामचरितमानस की पूजन, अर्चन,माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की।विद्यालय की छात्रा नेहा एवं अक्षर द्वारा सरस्वती वंदना गोरी ग्वाला दीदी द्वारा श्रीराम व हनुमत जी पर शानदार भजन सुना कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।बच्चों ने भी तुलसीदास जी के जीवन परिचय सुनकर गीत भजन व कविता प्रस्तुत की।कार्यक्रम में प्राचार्य प्रकाशचंद्र जोशी,सचिव रेखा देवी जोशी व विद्यालय शिक्षिकाएं गौरी, कविता, सुनीता, रेणुका, पूजा, नंदिनी, नेहा दीदी सभी ने हरे रंग की साड़ियां पहनकर कार्यक्रम का उद्बोधन किया।प्राचार्य प्रकाशचंद्र जोशी द्वारा तुलसीदास जी के बारे में बच्चों को बताया कि उन्होंने कैसे गरीबी से उठकर अनाथ जीवन व्यतीत करके राममई होकर रामचरितमानस,दोहावली, कवितावली आदि कई रचनाएँ की।उनके पिता का नाम आत्माराम दुबे माता तुलसीदेवी गुरु नरहरिदास एवं पत्नी रत्नावली से विवाह हुआ।अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।