नीमच। जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम भदाना में एक 30 वर्षीय महिला को सांप काट ने का मामला सामने आया है,जिसे परिजनों द्वरा पहले मनासा शासकीय हॉस्पिटल लेजाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर अवस्था मे नीमच रेफर किया गया था जहा मार्ग में ही महिला ने दम तोड़ दिया,जिला अस्पतला से मिली जानकारी के अनुसार भदाना निवासी हेमलता पति अमर सिंह मीणा उम्र 30 वर्ष सुबह बाड़े में गोबर लेने गई थी इस दौरान महिला को सांप ने काट लिया जिसके चलते महिला की मौत हो गई है।केंट पुलिस द्वारा मृतक महिला के शव का परीक्षण करावाकर शव परिजनों को सोपा है वही मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही प्रारम्भ की है