logo

कुबेश्वर महादेव महिला मंडल द्वारा निकाली गई पहली कावड़ यात्रा

नीमच। कांबेश्वर महादेव महिला मंडल के तत्वाधान में सावन माह के अवसर पर रविवार को स्थानीय कीलेश्वर महादेव मंदिर परिसर से पहली कावड़ यात्रा निकाली गई।यह कावड़ यात्रा बैंड बाजों की धुन पर किलेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ हुई जो सीआरपीएफ चौराहा गुरुद्वारा चौराहा विजय टॉकीज चौराहा कमल चौक फावारा चौक होते हुए मुक्तिधाम स्थित महादेव मंदिर पहुंची। जहां भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कर आरती के पश्चात प्रसाद वितरण करते हुए कावड़ यात्रा का समापन किया गया। इस कावड यात्रा में 80 से अधिक कावड़ यात्री महिला पुरुष शामिल हुए।

Top