सिंगोली(माधवीराजे)।11 अगस्त रविवार को भाजपा ग्रामीण मंडल भैंसरोडगढ़ की हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बैठक मण्डल क्षेत्र के बूथ क्रमांक 207 नगपुरा बूथ पर संपन्न हुईं। इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री चैनराम मीणा,मण्डल अध्यक्ष सुनीलकुमार जैन ने संबोधित करते हुए ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को इस अभियान से ज़ुड़ने की अपील की।यह देशव्यापी अभियान है इस अवसर पर मंडल के महामंत्री लाभचन्द राठौर,रामलाल भील, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष बँटी मेवाडा, हर घर तिरंगा अभियान के मण्डल प्रभारी फौरूलाल राठौर,व्यापार प्रकोष्ठ के प्रभारी मनीष गाँधी, बूथ अध्यक्ष हिम्मतसिंह, सुरेश हंसराज, दुर्गालाल, सूखलाल, पीरूलाल सहित मण्डल क्षेत्र के कार्यकर्ता मोजूद रहे।