नीमच। विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में 11 अगस्त रविवार को विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन जायसवाल कॉलोनी स्थित पुलकितानंद महादेव मंदिर बघाना से किया गया,उक्त जानकारी देते हुए विहिप विभाग गौरक्षा प्रमुख लक्ष्मण राठौर ने बताया कि श्रावण माह के पवित्र अवसर पर रविवार को जायसवाल कॉलोनी स्थित पुलकितानंद महादेव मंदिर बघाना से विशाल कावड़ यात्रा निकाली गई जो नगर के विभिन्न मार्गों से निकली, कावड़ यात्रा में बग्गी में प्रमुख संत के रूप में महंत हरीओम गिरि जी महाराज व नीमच के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पं. लक्ष्मण शर्मा विराजमान रहें। भक्तों की कावड़ में महंत हरि ओम गिरी जी महाराज द्वारा गंगोत्री से लाया गया जल भरा हुवा था कावड़ यात्रा में सनातन धर्म के साधु संत महात्माओ ने आशीर्वाद प्रदान किया,यात्रा में स्वांग धारी बच्चे विशेष श्रृंगार कर बाबा भोलेनाथ का स्वरूप धारण किए हुए शामिल हुवे,कावड़ यात्रा बैंड बाजों के साथ बम बम भोले का जय घोष करते हुए निकली। इस अवसर पर समुद्र तट पर श्री राम जी द्वारा रामेश्वरम की पूजा अर्चना करते हुए झांकी का दृश्य भी कावड़ यात्रा में दर्शया गया। कावड़ यात्रा जाजू जी की बगीची श्री चंद्रशेखर मंदिर पहुंची जहां गंगाजल से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कर प्रसाद वितरण किया गया।इस अवसर पर नीमच के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पं. लक्ष्मण शर्मा द्वारा रुद्राक्ष का वितरण भी किया गया।यात्रा के दौरान विश्व हिंदू परिषद विभाग गोरक्षा प्रमुख लक्ष्मण राठौर, राजू अहीर, पं रामअवतार शर्मा,संजय चौरसिया ,कपिल बैरागी,प्रकाश रावत, पवन जैसवार,किशोर गोरम्बा ,गौरव गुप्ता, मांगीलालजी मकवाना,रवि सेन,प्रहलाद ग्वाला, शंकर उस्ताद, राजेश सोलंकी, हर्षित अजमेरा, अनूप पंडित, राजू मेघवाल, जयंत शर्मा ,पप्पू अहीर, बंटी मौर्य, जगदीश स्वामी, रामा ग्वाला, बंटी लोधी, दशरथ राव, दयाराम अहीर, गोलू अहीर, कालू अहीर ,भागीरथ आर्य, बबलू उज्जैनिया, बाबू अजमेरा सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष शामिल रहे।