नीमच। जिले के जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम राबड़िया में चोरों द्वरा एक ही रात में गांव के अलग-अलग पांच मंदिरों के ताले चटका कर चांदी के आभूषण सहित हजारों रुपए नगदी पर हाथ साफ कर दिया है।मिली जानकारी के अनुसार जीरन थाना क्षेत्र के गांव राबडिया में बांकेश्वरी माता जी मन्दिर का अज्ञात बदमाशों द्वारा 10-11 अगस्त की मध्य रात्रि में ताला तोड़कर लगभग 10 किलो वजनी चांदी के 60 छत्र और मंदिर में लगा दान पात्र (भंडार) का ताला तोड़कर हजारों रुपए चोरी को अंजाम दिया हैं, इसी तरह गांव के देवनारायण मंदिर, अलग-अलग दोनों हनुमान मंदिर, पशुपतिनाथ मंदिर पांचों मंदिरों के एक ही रात में एक के बाद एक चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।चोरी की वारदातों की सूचना मिलते ही जीरन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का पंचनामा बना कर मामले की जांच शुरू कर की है।