सिंगोली(माधवीराजे)।अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस एवं हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत श्री वीरेंद्रकुमार सकलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।कार्यक्रम के अंतर्गत रेड रिबन क्लब तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के सक्रिय सहयोग से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए सर्वप्रथम प्रातःकाल महाविद्यालय परिसर से सभी अधिकारी कर्मचारी व छात्र-छात्राओं ने तिरंगा रैली के माध्यम से लोगों के प्रति देशभक्ति और जनजागरूकता का संचार किया इस कार्यक्रम के प्रभारी हरिप्रकाश मिश्रा एवं रामबाबू शर्मा के नेतृत्व में रैली महाविद्यालय परिसर से होते हुए ग्राम हरिपुरा,सिंगोली तहसील, सिंगोली नया बसस्टैंड,पुराना बसस्टैंड,मुख्य बाजार मार्ग से होते हुए वापस महाविद्यालय में संपन्न हुई।इस अवसर पर रैली में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अपने-अपने घर गांव नगर एवं ग्राम में तिरंगा लगाने का संकल्प किया।रैली के पश्चात महाविद्यालय परिसर में रेड रिबन क्लब तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के सक्रिय सहयोग से अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एचआईवी एड्स के अंतर्गत सघन जागरूकता अभियान चलाया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के हिंदी विभाग के प्राध्यापक दिनेशचंद्र सालवी ने छात्र-छात्राओं को रक्तदान के महत्व के बारे में विस्तार से बताया।समाजशास्त्र विषय के प्राध्यापक शैलेश पहाडे ने छात्र-छात्राओं को रक्तदान के माध्यम से हम किस प्रकार देश की सेवा कर सकते हैं इस विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।इस अवसर पर विभिन्न छात्र-छात्राओं ने प्राध्यापक महोदय के साथ संवाद भी किया।अंत में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य पंकज चौहान के द्वारा छात्र-छात्राओं को रक्तदान से होने वाले लाभों के बारे में बताया गया तथा एड्स जैसी बीमारी से बचाव के उपाय बताए गए।अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रामबाबू शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा छात्र-छात्राओं से वर्ष भर महाविद्यालय में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता करने की अपील की।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक अजय खटीक,कुशाल टाँक,हंसराज राठौर आदि उपस्थित रहे जबकि महाविद्यालय परिवार के भरतलाल चौहान,परमलाल अहिरवार,हरिनारायण विश्वकर्मा, जयसिंह यादव,जावेद हुसैन कुरैशी,विजयकुमार एवं गुणबाला पाराशर उपस्थित रहे।