logo

स्वतंत्रता दिवस पर सिंगोली में होगी राष्ट्रभक्ति के गीतों की बौछार

सिंगोली(माधवीराजे)।सिंगोली नगर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पहली बार एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है जिसमें मुसाफिर म्युजिकल ग्रुप द्वारा राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गीतों की बौछार होगी और शहीदों को नमन करते हुए उन्हें याद किया जाऐगा।उपरोक्त कार्यक्रम मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के बेनर तले आयोजित होगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस तरह का आयोजन सिंगोली नगर में पहली बार आयोजित किया जा रहा है जिसमें गीत संगीत के माध्यम से शहीदों को नमन किया जाऐगा।जैन ने बताया कि कार्यक्रम दिनांक 15 अगस्त गुरुवार की शाम 7 बजे से पद्मावती सामुदायिक भवन पर शुरू होगा।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि तहसीलदार राजेश सोनी,थाना प्रभारी बीएल भाबर, भाजपा जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम,नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन (भायाजी बगड़ा), उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड,मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड,सीएमओ अंकित मांझी सहित नगर के प्रमुख समाजसेवी उपस्थित रहेंगे।

Top