सिंगोली(माधवीराजे)।तहसील क्षेत्र के आदिवासी अंचल स्थित शाउमावि कोज्या के प्राचार्य यशवंत शर्मा को 15 अगस्त गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर ने सम्मानित किया।उल्लेखनीय है कि शिक्षण 2023-24 के 12 वीं बोर्ड परीक्षा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोज्या का सर्वश्रेष्ठ परिणाम शत प्रतिशत रहा।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह में कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा और अतिथियों ने विद्यालय के प्राचार्य यशवन्त शर्मा को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जो कि आदिवासी अंचल के लिये गौरव की बात है।आदिवासी अंचल में विपरीत परिस्थितियों में श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम रहना विद्यालयीन स्टाफ के लगन का प्रतिफल है। यशवंत शर्मा ने बताया कि यह सम्मान विद्यालय स्टाफ के लिये एक नई ऊर्जा का कार्य करेगा और हम लोग प्रादेशिक स्तर पर विद्यालय का नाम हो ऐसा प्रयास करेंगे ।