सिंगोली(माधवीराजे)।नगर में 78 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के तत्वाधान में आयोजित एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति के तरानों के माध्यम से अमर शहीदों को नमन किया गया। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित एक शाम शहीदों के नाम शानदार कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।15 अगस्त शाम 7 बजे स्थानीय कृषि उपज मंडी प्रांगण में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार राजेश सोनी,भाजपा जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम,मोतीलाल धाकड़ उपाध्यक्ष नगर परिषद,डाक्टर सरफराज मंसूरी,डाक्टर बी के व्यास,डाक्टर ईतेश व्यास,संजय नागौरी एडवोकेट,समाज सेवी निशांत जोशी,राजेश भण्डारी (पार्षद),अंकित हरसौरा द्वारा मां शारदे व मां भारती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।कार्यक्रम में प्रस्तुति देने आए मुसाफिर म्युजिकल ग्रुप के सदस्यों ने अपने ग्रुप एडमिन एडवोकेट खजानसिंह पंवार के नेतृत्व में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में राष्ट्रभक्ति के तरानों से शमा बांधते हुए आयोजन को शानदार बना दिया।मुसाफिर के कलाकारो द्वारा प्रस्तुत राष्ट्रभक्ति गीतो पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार राजेश सोनी, मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन, एडवोकेट संजय नागौरी,निशांत जोशी सहित उपस्थित नागरिक थिरकने से अपने आप को रोक नहीं पाए।देर रात तक चले कार्यक्रम में ने बरसती बरसात में भी राष्ट्रीयता से ओतप्रोत गीतों के माध्यम से शहीदों को नमन किया।कार्यक्रम के अंत में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन ने सभी का आभार प्रकट किया।कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य राजेंद्र जोशी ने किया।