logo

कॉम्बिंग गश्त में पूछताछ कर रहे पुलिस वाहन व एक अन्य वाहन को आयशर चालक ने मारी टक्कर, हादसे में 3 की मौत 7 घायल

नीमच।केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सगराना घाट के समीप नयागांव मार्ग पर शनिवार अलसुबह एक भीषण सड़क हादसा घटित हुवा है जहां एक तेज रफ्तार आयशर ट्रक ने पुलिस के गस्त वाहन व पिकअप वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।इस घटना में 3 लोगों की मौत व 5 से 6 लोगों के घायल होने की सूचना है वही हादसे में वाहन भी क्षतिग्रस्त हुवे है प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह करीब 6 बजे के लगभग केंट थाने के वाहन द्वारा सगराना घाटी के समीप इंदौर से अजमेर की और जा रही पिकअप वाहन को रोक कर पूछताछ की जा रही थी। तभी पीछे से आयशर ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुवे सड़क किनारे खड़े पुलिस वाहन व पिकअप वाहन को जोरदार टक्कर मार दी।इस घटना में पुलिस वाहन में बैठे सांवरा भील निवासी ग्राम नेवड़ व पिकअप वाहन में सवार अमजद कुरैशी निवासी गांधी नगर इंदौर ओर जुबैर कुरैशी निवासी रतलाम की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई हैं। वही पुलिस वाहन के कॉन्स्टेबल मन्नू जाट व चालक राजेश धाकड़ गम्भीर रूप से घायल हुए हो गए, हादसे में 6 घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल लाया गया जहाँ घायलों का इलाज जारी हैं वही गम्भीर घायलों को रेफर कर दिया गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अंकित जयसवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया कलेक्टर हिमांशु चंद्रा व अन्य अधिकारी जिला अस्पताल पहुचे थे। फिलहाल मृतकों के शव को चिर ग्रह में रखा गया है जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।

Top