logo

ब्रह्माकुमारी बहनों ने बांधी दिव्य राखी 

सिंगोली(माधवीराजे)।ब्रम्हाकुमारी केंद्र सिंगोली से सीमा दीदी और हर्षा दीदी 17 अगस्त शनिवार को पुलिस थाना केंद्र और सरस्वती स्कूल पर पहुंची जहाँ सिंगोली पुलिस स्टाफ व स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाओं को परमात्मा की दिव्य रक्षा सूत्र राखी बांधी और उनकी मंगल कामना की।सीमा दीदी ने रक्षाबंधन के ऊपर बात बताई कि आज का समय एक कठिन दौर से गुजर रहा है,आज के समय हर एक को रक्षा चाहिए किसी न किसी समस्या के लिए।ऐसे में हमें बहनों की रक्षा का संकल्प लेकर उनकी रक्षा का वचन लेना चाहिए।रक्षा सिर्फ हमें परम पिता परमात्मा ही दे सकते है इसलिए इस दिव्य राखी को बंधवाकर हमें मन से उनकी याद को संकल्प के साथ अपने हाथो पर यह दिव्य राखी बंधवाना  चाहिए और प्रभु की शरण का संकल्प लेना चाहिए ऐसा संदेश देते हुए सभी को खुश रहने की सीख दी गई है।

Top