ईनामी आरोपी गिरफ्तार
नीमच।पुलिस अधीक्षक सूरजकुमार वर्मा द्वारा महिला संबंधीअपराधो मे शीघ्र कार्यवाही कर फरार आरोपियो को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये है। जिसके पालनार्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश और एसडीओपी मनासा संजीव मुले के मार्गदर्शन मे तथा थाना प्रभारी मनासा कन्हैया लाल दांगी के नैत्तत्व मे थाना मनासा के अपराध क्रमांक 465/2021 धारा 363.366.376(2)(N) भादवि व 5/6 पास्को एक्ट दिनांक18.11.2021 मे फरार आरोपी कमल उर्फ कमलेश नाथ पिता नंदा नाथ जाति नाथ योगी उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम धमनार थाना दलौदा जिला मंदसौर को आज दिनांक 21.01.22 को
सुबह 09.00 बजे ग्राम धमनार से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है। जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक नीमच द्वारा 3000 तीन हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने मे उनि हर्षिता सांवरिया एपीसी राधेश्याम वराह,प्रआर नवीन तिवारी आर नवीन हाडा,आर मुकेश मछार,चालकराजेश दागी का महत्वपुर्ण योगदान रहा।