logo

रक्षा बंधन पर्व को लेकर बाजार हुए गुलजार, दोपहर डेढ़ बजे तक रहेगा भद्रा का साया,

नीमच। धर्म शास्त्रों के अनुसार, रक्षाबंधन का पर्व श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है.इस दिन बहनें भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और उनके मंगलमयी जीवन की कामना करती हैं इस बार 19 अगस्त सोमवार को रक्षाबंधन का त्यौहार है जिसको लेकर शहर में राखी के बाजारों की रंगत चरम पर है।और बाजार पूरी तरह सज चुके हैं।भाई की कलाई पर बांधे जाने वाले रक्षा सूत्रों को लेने के लिए बाजारों में बहनों की भीड़ उमड़ रही है।नीमच के बाजारों में राखी की करीब 250 से अधिक दुकानें सजाई गई है। मुख्य रूप से टैगोर मार्ग पर बड़ी संख्या में विक्रेताओं ने राखी की दुकानें सजाई है। बाजार में 10 से लेकर के 500 से अधिक मूल्य की राखियां उपलब्ध हैखरीदार और दुकानदारों ने बताया कि इस बार राखी वैरायटी की बड़ी रेंज मार्केट में  दिखाई दे रही है।जिसमें भैया भाभी वाली पेयर राखी, कपल राखी, बच्चों के लिए लाइट वाली,सेल वाली और म्यूजिक राखी, कुंदन, कड़े,आदि कई तरह की राखियां बिक रही है।विक्रेताओं ने बताया कि इस बार अपेक्षाकृत रूप ग्राहक की मद्दी है। लेकिन आज रविवार ओर कल सोमवार दो दिनों में बाजार के ज़ोर पकड़ने की उम्मीद भी जताई।संभावना जताई जा रही है कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग खरीदारी करने के लिए दो दिनों में बड़ी संख्या में नीमच के मार्केट तक पहुंचेंगे।
रक्षाबंधन पर 90 साल बाद बेहद शुभ संयोग का होगा निर्माण
ज्योतिषियो के अनुसार इस साल रक्षाबंधन पर 90 साल बाद 5 शुभ योग बन रहे हैं। जिसमें रवि, सौभाग्य,सर्वार्थ सिद्धि, शौभन श्रवण नक्षत्र बनने जा रहा है। वहीं इस दिन त्रिग्रही योग, बुधादित्य योग, शश राजयोग और शुक्रादित्य राजयोग बन रहे हैं। जिससे इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया है इस साल सावन की पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त की सुबह 3 बजकर 04 मिनट से शुरू होगी और तिथि का समापन रात 11 बजकर 55 मिनट पर होगा.
रक्षा बंधन पर दोपहर तक रहेगा भद्रा का साया
ज्योतिषियों के अनुसार इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा का साया रहेगा.भद्रा 19 अगस्त की रात 2 बजकर 21 मिनट पर लग जाएगी। साथ ही भद्रा का समापन दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर होगा जिसके बाद रक्षा बंधन का पर्व मनाना शुभ रहेगा।ज्योतिषियों की मानें तो भद्रा में शुभ कार्य करने से बचना चाहिए इसलिए इस काल में राखी भी नहीं बांधनी चाहिए.

Top