logo

आप ने कोलकता की म्रत महिला चिकित्सक को दी श्रद्धांजलि

नीमच। कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में कार्यरत महिला चिकित्सक का बलात्कार कर हत्या के विरोध में आम आदमी पार्टी ने शनिवार शाम पहले विजय टॉकीज चौराहे पर विरोध प्रदर्शन कर तुरंत दोषियों को फांसी देने की मांग की तत्पश्चात आम आदमी पार्टी ने आप की महिला शक्ति जिला अध्यक्ष रिजवान खान के नेतृत्व में महिला चिकित्सक डॉ मौमिता को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर आप की महिला शक्ति जिलाध्यक्ष रिजवाना खान, गुड्डी बाई यादव,सुल्ताना बी, अर्पिता यादव, एवं सुरेश चंद्र शर्मा, विनोद कुमार पवार, ई  नवीन कुमार अग्रवाल,अशोक सागर,झुज़र अली बोहरा, संकल्प पर्यावरण के राकेश वर्मा एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
 

Top