सिंगोली(माधवीराजे)।सद्भावना दिवस के अंतर्गत 20 अगस्त मंगलवार को श्री वीरेंद्रकुमार सकलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।इस अवसर पर उपस्थित समस्त विद्यार्थियों को सद्भावना दिवस की शपथ दिलाई गई।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य पंकज चौहान, दिनेशचंद्र सालवी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि संवैधानिक मर्यादाओं का पालन करते हुए हमें बिना किसी भेदभाव के सभी समस्याओं को हल करना है।इस अवसर पर राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर परमलाल अहिरवार ने कहा कि हमें अपने नागरिक कर्तव्यों का पालन ईमानदारी से करना चाहिए।राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी रामबाबू शर्मा ने उपस्थित समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं विद्यार्थियों को सद्भावना की शपथ दिलाई।इस अवसर पर उन्होंने बताया कि आने वाले सप्ताह में सद्भावना पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें गोद ग्राम व महाविद्यालय परिसर में समस्त विद्यार्थियों एवं नागरिकों को सद्भावना के प्रति जागरूक किया जाएगा।भारतीय संविधान में भाषा,लिंग,प्रांत,क्षेत्र के आधार पर हमें भेदभाव नहीं करना चाहिए तथा सभी के प्रति सम्मान सद्भावना रखना चाहिए।इस अवसर पर स्वयंसेवक हरिओम लबाना,अरमान एवं शुभम सैन ने भी अपने विचार व्यक्त किये।इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।