सिंगोली।21 जनवरी शुक्रवार की दोपहर में तिलस्वां घाट उतरते समय पत्थरों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी खा गई और सड़क पर ही पत्थर गिर गए जिससे कुछ देर तक रास्ता अवरुद्ध रहा जिसे स्थानीय प्रशासन द्वारा मौके पर पहुँच कर खुलवाया गया वहीं गनीमत रही कि किसी तरह से जनहानि नहीं हुई।प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को दोपहर में राजस्थान के कांस्या की ओर से पत्थर खदान से लाल पत्थरों के बड़े बड़े मुक्कसर भरकर सिंगोली की तरफ आ रहे ट्रैक्टर की ट्रॉली तिलस्वां घाट उतरने के दौरान असन्तुलित होकर पलटी खा गई जिसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँच कर लोडर की सहायता से सड़क पर पड़े पत्थर हटवाकर मार्ग खुलवाया क्योंकि पत्थरों के सड़क पर पड़ने से दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई थी।