logo

पानी के टैंक में डूबने से 4 वर्षीय मासूम की मौत

नीमच। जिले के मानसा थाना क्षेत्र की धनोतिया कालोनी में मंगलवार को पानी के टैंक में डूबने से 4 वर्षीय मासूम की मौत हो गई।जिसे परिजनों द्वारा मनासा शासकीय हॉस्पिटल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी मौत की पुष्टि की।प्राप्त जानकारी के अनुसारी मनासा के धनोतिया कॉलोनी निवासी 4 वर्षीय मासूम बालक देवराज पिता रुद्र प्रताप सिंह पानी के टैंक का ढक्कन खुला होने के कारण खेलते खेलते पानी के हौज में जा गिरा,हौज में पानी होने से वह पानी मे डूब गया जैसे परिजनों को घटना की जानकारी मिली तो परिजनों द्वारा उसे पानी से निकाल कर उपचार के लिए मनासा हॉस्पिटल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृत बालक के पिता रुद्र प्रताप सिंह वर्तमान में थाना सिंगोली में हेड कांस्टेबल के पद पर पदस्थ है।बताया जा रहा है कि बालक को अंत्येष्टि हेतु उनके पैतृक निवास ग्वालियर ले जाया जाएगा।

Top