logo

यादव समाज ने धूमधाम से मनाया भुजरिया पर्व, कन्याओं का किया पूजन, निकला चल समारोह

नीमच। रक्षाबंधन के अगले दिन प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला पारंपरिक पर्व भुजरिया इस वर्ष भी यादव महासभा अध्यक्ष पवन कुंगर, यादव उत्सव समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र कुंगर, यादव युवा सभा अध्यक्ष कालू सिकोदा के नेतृत्व में धूमधाम  ओर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।उक्त मामले में जानकारी देते हुए यादव महासभा सचिव विकास भरंग व उत्सव समिति सचिव दिनेश चौहान ने बताया कि महासभा पदाधिकारी के नेतृत्व में मंगलवार सुबह समाजजन शोकाकुल घरों पर शोक उठाने पहुंचे,जिसके बाद सुआखेड़ा, गिरदोड़ा और यादव मंडी नीमच कैंट व्यायाम शाला के उस्ताद व समाज के वरिष्ठों का सम्मान किया गया ।साथ ही श्री सत्यनारायण मंदिर व श्री यादव व्यायाम शाला में पूजा अर्चना करने के पश्चात भुजरिया लाने वाली बालिकाओं के चरण पखारे गए,ओर चल समारोह प्रारंभ हुआ चल समारोह में आकर्षक ढोल वादन ने समां बांध दिया,चल समारोह घंटाघर कुम्हारा गली से होते हुए स्कीम नंबर 7 नई आबादी, शंभू व्यायाम शाला के समीप भुजरिया घाट पर पहुंचा, जहां यादव महासभा अध्यक्ष पवन कुंगर सहित अखाड़ा प्रमुखों ने पूजा अर्चना की, पश्चात चल समारोह नई आबादी से सीधे यादव मंडी नीमच केंट यादव व्यायाम शाला पहुंचा जहां पूजा अर्चना के बाद चल समारोह का विराम हुआ । इस दौरान यादव महासभा की ओर से अध्यक्ष पवन कुंगर, उपाध्यक्ष जितेंद्र कुंगर, रामदयाल व्यास लाला, इंदर जयंत, सोनू हरित, विनोद प्लास, कोषाध्यक्ष यशवंत बख्तरिया, मुख्य प्रवक्ता रवि गोयल,  महासचिव पुष्कर चौहान, सचिव विकास भरंग, सहसचिव - मनीष जयंत, संगठन महामंत्री तेजू व्यास, संगठन महामंत्री विजय जोहरी, आयोजन प्रमुख नरेश भरंग, सुधीर सागर, प्रसादी संयोजक प्रदीप वरुण, मंच संयोजक सुरेश सागर, संस्कृतिक संयोजक मोहित प्लास, व्यवस्था प्रमुख सुरेश प्लास, व्यायाम शाला अध्यक्ष मुकेश पारुआ, उत्सव समिति अध्यक्ष छोटू कुंगर, उपाध्यक्ष सूरज राजोरिया, सचिव दिनेश चौहान, सह सचिव पीयूष कणिक, कोषाध्यक्ष सूरज खुआर, प्रचार मंत्री नितेश सगर, कार्यालय मंत्री कमल खेर, मीडिया प्रभारी आदित्य भरंग, चल समारोह संयोजक नवीन यादव, युवा सभा अध्यक्ष कालू सिकोदा, उपाध्यक्ष प्रीतम सागर, अभिषेक भरंग- उपाध्यक्ष, सचिव विकास हरित, अमन भरंग, सह सचिव शिव व्यास सिब्बा अक्षय जयंत, प्रचार मंत्री विशाल मौर्य, सोशल मीडिया प्रभारी लोकेश सागर सहित सभी पदाधिकारीयों ने रक्षाबंधन पर्व व भूजरिया पर्व की समाज जनों को शुभकामनाएं प्रेषित की ।

Top