logo

नीमच में नहीं दिखा बंद का असर, खुला रहा बाजार

नीमच।दलित और आदिवासी संगठनों ने हाशिए पर पड़े समुदायों के लिए मजबूत प्रतिनिधित्व और सुरक्षा की मांग को लेकर आज बुधवार ‘भारत बंद’ का आह्वान किया गया है नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ दलित एंड आदिवासी ऑर्गेनाइजेशन्स’ (एनएसीडीएओआर) ने मांगों की एक सूची भी जारी की है जिसमें अनुसूचित जातियों (एससी),अनुसूचित जनजातियों (एसटी) और अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) के लिए न्याय और समानता की मांग शामिल हैं।हलाकि भारत बंद के ऐलान के बाद मप्र के बड़े शहरों में कही कहि बंद का असर देखा गया है परंतु नीमच बंद पूरी तरह असफल रहा,नीमच में सुबह से ही दुकाने खुलना शुरू हो गई थी और दोपहर तक पूरा बाजार खुल कर सज चुका था जहा आम नागरिकों ने अपनी जरूरत की सामग्रीया खरीदी,वही वही बाजारों में भी खासी रोनक देखने को मिली।

 

Top