logo

बाइक फिसलने से 45 वर्षीय व्यक्ति गभीर घायल, मोके पर जमा हुई भीड़, एनसीसी अधिकारियों ने पहुचाया हॉस्पिटल, उपचार जारी

नीमच।कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली कनावटी पुलिस लाइन के समीप बुधवार दोपहर एक सड़क हादसा घटित हुआ जिसमें बाइक सवार की बाइक अचानक अनियंत्रित होकर फिसल गई, इस घटना में 45 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई परंतु किसी ने भी उसे उठाकर हॉस्पिटल पहुचाने की जहमत नहीं कि,इस घटना के बाद उधर से गुजर रहे एनसीसी के अधिकारी सीएचएम राजेंद्र सिंह और हवलदार योगीराज हादसे में घायल बाइक सवार को बेहोशी की हालत में तत्काल नीमच जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे और उसका उपचार करवाया गया।साथ ही परिजनों को भी घटना की सूचना दी गई। नीमच जिला अस्पताल में एनसीसी अधिकारी सीएचएम राजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त घायल व्यक्ति का नाम नंदकिशोर पिता भंवरलाल उम्र लगभग 45 वर्ष जो की मनासा का निवासी है और ग्राम कनावटी के समीप धानुका मूंगफली प्लांट में मजदूरी का कार्य करता है आज दोपहर वह मजदूरी का कार्य कर बाइक से घर की ओर जा रहा था इसी दौरान कनावटी पुलिस लाइन के समीप उसकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो कर बेहोश हो गया और उसके सर से काफी खून बह रहा था,घटना के बाद मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई थी परंतु कोई भी व्यक्ति घायल को हाथ लगाने को तैयार नहीं था ऐसे में जब वह हवलदार योगीराज के साथ उधर से गुजरे तो उन्होंने घायल व्यक्ति को देखा, जिस पर वे उसे तत्काल नीमच जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे हैं जहां उसका उपचार चल रहा है। एनसीसी अधिकारी राजेंद्र सिंह ने आमजन से अपील की है कि यदि इस प्रकार की कोई भी सड़क दुर्घटना होती है तो घायल की मदद कर उसे अस्पताल तक पहुंच कर उसकी जान बचाने में सहयोग करें।

Top