नीमच।जिले के जावद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कुंडला में एक बेटे ने कुल्हाड़ी से वार कर अपने ही पिता की हत्या कर दी है घटना की सूचना मिलती ही पुलिस भी मौके पर पहुंची ओर बेटे को हिरासत में लिया गया।मिली जानकारी के अनुसार जिले जावद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कुंडला में शंकरलाल पिता हेमा जी उम्र 60 वर्षीय पर उनके ही बेटे धनराज उम्र 30 वर्ष ने कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी है।बताया जा रहा है को धनराज की दिमागी हालत ठीक नहीं है और उसकी शादी नही हो रही थी जिसको लेकर परेशान था।प्रथम दृष्टया उक्त घटना कारित करने के पीछे यही कारण सामने आ रहा है।पुत्र द्वरा उक्त घटना को सुबह 5 से 6 बजे के दरमियान अंजाम दिया गया था।घटना की जानकारी पर जावद पुलिस मौके पर पहुची ओर मौका पंचनामा बनाकर मृतक के शव को परीक्षण हेतु जावद शासकीय हॉस्पिटल पहुचाया गया है।वही हत्या के आरोप में पुत्र को पुलिस ने हिरासत में लिया है।ओर आगे की कार्यवाही की जा रही है।