नीमच। जिले के रतनगढ थाना क्षेत्र की डीकेन चौकी एरिया में गुरुवार को ट्रेक्टर रिपेयरिंग की बात को लेकर टेक्टर मालिक व मेकेनिक के बीच विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई इस मारपीट के दौरान ट्रेक्टर मालिक ने किसी वस्तु से मेकेनिक पर वार करदिया जिससे उसकी मौत हो गई,जिसके बाद वह मोके से फरार हो गया,वही घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।उक्त घटना की जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुची ओर मोर्चा सम्भाला। उक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया ने बताया कि जिले के रतनगढ़ थाना क्षेत्र की डीकेन चौकी एरिया में महेश पाटीदार नामक व्यक्ति का ट्रैक्टर खराब हो गया था जिस पर उसने आमीन पिता फारूक मंसूरी को बुलवाया था इसके बाद किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया इस विवाद में महेश पाटीदार ने आमीन पर पत्ते से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है और आरोपी महेश पाटीदार को गिरफ्तार कर लिया गया है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक में आम जनता अपील की है कि उक्त घटना को लेकर अफवाहों पर ध्यान ना दें पुलिस अपनी ओर से सख्ती से कार्रवाई कर रही है।