logo

राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

सिंगोली(माधवीराजे)।श्री वीरेन्द्रकुमार सकलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोग से राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कार्यक्रम प्रभारी हरिनारायण विश्वकर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम दिन छात्र-छात्राओं को भारत के अंतरिक्ष अभियान के विषय में अवगत कराया गया।इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया वहीं द्वितीय दिवस में सर्वप्रथम प्रभारी प्राचार्य पंकज चौहान के द्वारा मां सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम का विधवत शुभारंभ किया गया इसके पश्चात कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर हरिनारायण विश्वकर्मा के द्वारा छात्र-छात्राओं को एक प्रश्नावली दी गई जो कि अंतरिक्ष विज्ञान से संबंधित थी ताकि छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन हो सके।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम प्रभारी रामबाबू शर्मा के द्वारा छात्र-छात्राओं को अंतरिक्ष के गूढ़ रहस्यों के विषय में बताया गया तो छात्र छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक जानकारी को आत्मसात किया।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक हरिओम लबाना ने चंद्रयान का माडल बनाकर महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के समक्ष प्रस्तुत किया।स्वयंसेवक हरिओम लबाना,अरमान मोहम्मद एवं अनीशाबानो के के द्वारा चार्ट पर विभिन्न प्रकार की आकृतियां एवं चित्र बनाकर छात्र-छात्राओं को प्रदर्शित किया उनके इस सराहनीय कार्य के लिए महाविद्यालय के अन्य सभी स्वयंसेवकों ने धन्यवाद ज्ञापित किया।इस दौरान जावेद कुरैशी के द्वारा छात्र-छात्राओं को अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत की उपलब्धियां एवं अंतरिक्ष विज्ञान से संबंधित एक लघु नाटिका ऑनलाइन माध्यम से दिखाई गई।कार्यक्रम प्रभारी हरिनारायण विश्वकर्मा ने बताया कि आगामी सप्ताह में वित्तीय साक्षरता से संबंधित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें महाविद्यालय स्तर जिला स्तर राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले को सम्मानित भी किया जाएगा।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम प्रभारी रामबाबू शर्मा ने बताया कि आगामी 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस की परेड में प्रतिभाग करने के लिए स्वयंसेवकों का चयन किया जाएगा इसलिए अधिक से अधिक छात्र छात्रा गतिविधियों में भाग लेकर अवसर का लाभ उठाएं।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य पंकज चौहान,दिनेश सालवी, परमलाल अहिरवार,डॉ भरत चौहान,डॉ हरिनारायण विश्वकर्मा, डॉ हरिप्रकाश मिश्रा,विजयकुमार, गुणबाला पाराशर एवं कार्यक्रम अधिकारी रामबाबू शर्मा उपस्थित रहे।

Top