सिंगोली(माधवीराजे।नगर में मुस्लिम समुदाय द्वारा परम्परा अनुसार चेहल्लुम का ताजिया शनिवार की रात को व रविवार को दिन में निकाला जायेगा।उक्त जानकारी देते हुए अंजुमन कमेटी सिंगोली ने बताया कि नगर में प्रतिवर्षानुसार निकलने वाला चेहल्लुम का ताजिया आज रात में निकलेगा जिसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करने की परंपरा वर्षो से रही हैं।इसी के तहत शनिवार को रात में 9:45 बजे इमामबाड़ा से ताजिये का मुकाम उठेगा जो अपने परम्परागत मार्ग चौधरी मोहल्ला,अहिंसा पथ,बापू बाजार होता हुआ सुबह 4 बजे पुनः अपने मुकाम इमामबबाड़े में पहुँचेगा।रविवार को सुबह 11 बजे इमामबाड़े से मुकाम उठकर परम्परागत मार्ग जेन मंदिर,अहिँसा पथ होता हुआ शाम 5 बजे बापू बाजार मुकाम लगेगा जहां पर अखाड़ा प्रदर्शन के बाद रात 8 बजे मुकाम उठकर रात 12 बजे प्रतीकात्मक कर्बला नदी घाट पर ताजिये को ठंडा किया जायेगा।इस दौरान छबील कमेटी द्वारा शर्बत के लिये छबील के साथ साथ अवाम के लिये लंगर का आयोजन भी किया जायेगा।अंजुमन कमेटी ने बताया कि ताजिये के निर्माण का कार्य अशरफ शाह,शराफत शाह व सहयोगी आबिद के द्वारा पूरा कर लिया गया हैं।