सिंगोली।पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा फरार स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। नीमच जिला पुलिस अधीक्षक सूरजकुमार वर्मा द्वारा अधिक से अधिक फरार स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिये गये थे इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद अजीत तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी सिंगोली निरीक्षक आरसी दाँगी व उनकी टीम ने दिनांक 21 जनवरी 2022 शुक्रवार को कार्यवाही करते हुए थाना सिंगोली के अपराध क्रमांक 86/2014 व माननीय न्यायालय जावद के प्रकरण क्रमांक 542/2014 धारा 325,323,294,506,34 भादवि में विगत 08 वर्षो से फरार स्थाई वारंटी बाबूलाल पिता प्रभुलाल बलाई उम्र 28 साल निवासी ग्राम केवलपुरा थाना सिंगोली जिला नीमच को ग्राम झांतला से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिसे माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।ज्ञातव्य है कि इसी प्रकरण में स्थाई वांरटी के बडे भाई वारंटी भंवरलाल पिता प्रभुलाल बलाई उम्र 40 साल निवासी केवलपुरा थाना सिंगोली को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।उक्त कार्यवाही में प्रआर 218 कन्हैयालाल राठौर,आर 595 विनोद बोराना की महत्वपूर्ण भूमिका रही।