सिंगोली(माधवीराजे)।आदर्श शिशु विद्या मंदिर हाईस्कूल सिंगोली में 24 अगस्त शनिवार को जन्माष्टमी पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के संचालक प्रकाशचंद्र जोशी एवं शिक्षिकाओं द्वारा मां सरस्वती व श्रीकृष्ण का पूजन,अर्चन,माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरूआत की।विद्यालय में मटकीफोड़ कार्यक्रम रखा गया जिसमें कक्षा 7 वी के अक्षयकुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। नेहा,अक्षरा,आस्था,सुहाना,माया,तन्वी,आलिया तथा अक्षय ने राधा-कृष्ण का मनमोहकरूप धरा और सभी शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं द्वारा सुन्दर गरबा नृत्य प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में प्राचार्य प्रकाशचंद्र जोशी,सचिव रेखादेवी जोशी व विद्यालय की शिक्षिकाएं गौरी,कविता,सुनीता,रेणुका,पूजा ,नंदिनी,नेहा,ललिता दीदी ने कार्यक्रम का उत्साहवर्धन किया।